IND vs ENG 3rd Test: Virat Kohli made an embarrassing record as captain | वनइंडिया हिंदी

2021-08-27 35

The third Test match of the five-Test series between India and England is being played at Headingley, Leeds. England had scored 423 for eight in the first innings till stumps on the second day of the match. With this he has taken a lead of 345 runs on the basis of first innings. With this increase a shameful record has been registered in the name of Virat Kohli.

India and England के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के Headingley स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान Virat Kohli के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। Virat Kohli की कप्तानी में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने सबसे ज्यादा रनों की लीड ली है। इससे पहले उनकी कप्तानी में सबसे ज्यादा रनों की लीड का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही था।

#ViratKohli #INDvsENG #3rdTest